October 12, 2024

अन्तरजाल का महाजाल

2014 से बहोत बड़ा अन्तरजाल चल रहा है, साफ प्रतीत होता है भारत में, जिसे कुछ लोगों का ग्रुप चला रहा है जिसमें ज्यादा से ज्यादा 4 लोग, 2 राजनीतिक और 2 व्यापारी शामिल लगते है |
ईन चारों की चौकड़ी ने कुछ मज़े हुए ज्यादा से ज्यादा 8-10 लोगों की टीम बना रखी है जिनमे 1-2 रिटायर्ड अव्वल दर्जे के रह चुके नौकरशाह,1-2 कानून क्षेत्र के लोग, 1-2 बैंकर, 4-5 रक्षा/मीडिया/पब्लिकरिलेशन/टेक्नोलॉजी के शामिल है, जिनका काम अपने 4 आकाओं के गुट की जरूरत के हिसाब की या अपने तरफ से कोई नई,अभेद रणनीति बना कर देना होता है जिसे किसी भी दाव पेच से परास्त ना किया जा सके | ईन 8-10 लोगों की टीम की प्रस्तुति सुन कर, और प्रश्न उत्तर कर कर तब ईन 4 आकाओं द्वारा फाइनल किया जाता है |

क्या यह 2016 से शुरू हुई हर 6 महीने के अन्तराल में घटित घटनाये अंधे को भी प्रमाण नहीं दिखा सकती?

हर 6 महीने मे जनता पर 1 बड़ी चोट क्या बीना प्लानिंग के संभव है?
सत्य है खुद देख लीजिए

Vijay Malaya Scam, March 2016

जनता के 9500 करोड़ का घोटाला कर राज्य सभा में अरुण जेटली से मिलने के बाद माल्या का आराम से भारत की रक्षा एजेंसियों को चकमा दे आराम से अचानक निकल जाना मार्च 2016

DEMONETISATION / नोटबंदी, November 2016

नवंबर 2016 रात 8 बजे अचानक नोट बंदी की घटना जिसने पूरे देश को स्तब्ध कर दिया, बैंकों को नोटों से भर दीया और लोगों को कंगाली मे जिने पर मजबूर कर दीया और जिसका फायदा कुछ ना हुआ ब्लकि नुकसान हुआ देश को

Goods & Services Tax, July 2017

जुलाई 2017 – GST जिसने छोटे और मझोले उद्योगों को बर्बाद कर दीया

PNB Scam, Nirav Modi Scam,
Mehul Chokshi Scam
January 2018

जनवरी 2018 पंजाब नैशनल बैंक – 14000 करोड़ घोटाला
नीरव मोदी मेहूल चौकसी – मामा भांजा की जोड़ी जो आज भी ताड़ीपार है हाँ वही माना जिसे प्रधानमंत्री भी मेहूल भाई संबोधित करते हुए कई सोशल पर दिख जाएंगे और वही भांजा जो कभी एक इंटरनेशनल प्रोग्राम की तस्वीर मे भी दिख जाएगा जिसमें मोदी जी भी चित्र में दिखते है

ILFS SCAM, June 2018

जून 2018, 95000 करोड़ IL&FS घोटाला,
अचानक चेयरमैन सहाब बीमारी का हवाला दे पद त्याग देते है जिसके बाद ये घोटाला सामने आया

DHFL Scam, January 2019

जनवरी 2019, Dhfl घोटाला 85000 करोड़, जिसके चेयरमैन Wadhawan बंधुओं ने भाजपा को कई हजार करोड़ का चंदा दिया ऐसा cobrapost न्यूज का दावा है

PMC Bank Scam, September 2019

सितंबर 2019 PMC बैंक घोटाला 6500 करोड़,, जिसमें PMCBANK के डायरेक्टर ने जनता के पैसे को HDIL नामक कंपनी को दिया, वही HDIL कंपनी जिसे भाजपा के करीबी Wadhawan बंधुओं की मानी जाती है

Yes Bank Scam, March 2020

मार्च 2020 yes बैंक घोटाला 1 लाख करोड़
इस बैंक के चेयरमैन ने भी हजारो करोड़ जनता के पैसे कहा जाता है बाहर देश पहुंचाये, Wadhwan बंधुओं को दिए जिन्होंने भाजपा को मोटा चंदा दिया कहा जाता है

Laxmi Vilas Bank Scam, September 2020

सितंबर 2020 लक्ष्मी विलास बैंक घोटाला 35000 करोड़, इस बैंक ने भी जनता का गाढ़ी कमाई का पैसा उन उद्योगपति को दीया जिनका संबंध भाजपा से करीब माना जाता है और उन्हीं उद्योगपतियों ने पैसे नहीं लौटाए

ये पिक्चर तो सिर्फ बड़े निर्णयों और घोटालों की है जो जनता को बर्बादी की परिस्थित पहुचाने मे काफी है हालाकि अनेक और घोटाले जैसे Rotomac Scam 5000 करोड़ , Bhushan Steel scam 55000 करोड़, 20-25 और हे जिन्हें तो मीडिया ने कवर ही नहीं किया

भारत के पैसो की हेरा फेरी की बातों के अलावा अन्य भी मामलात हे जो उपरोक्त गठित टीम अपने आकाओं के लिए करती रहती है , जैसे देश मे सत्ता बनाए रखने के लिए मीडिया, सोशल मीडिया कंपनियों से सम्बंध स्थापित कर ईन पर केसे प्रोग्राम, ख़बरें, इतिहास को तोड़ मरोड़ कर, पेश करना है, जिससे भोली भाली जनता का दिमाग भटकाया जाए, बाकी अन्य राजनीतिक काम जेसे सरकारों मे हॉर्स trading कर सर्कार बनाना, कानून मे फेरबदल कर आकाओं को सस्ते मे देश की खनिज सम्पदा, धंधे करने के लाइसेंस केसे मुहैया कराने है, कानून के जरिए विरोधी दालों की आवाजों को दबाना इत्यादि शामिल है

लेकिन यह टीम और इनके 4 आका बिल्कुल प्लानिंग से काम कर रहे है इसमे कोई संदेह नहीं

Yash Singh
Guest Columnist
Economist & Investment Banker
Reachable:Twitter @YashSinghINC

The views expressed are solely of the Columnist & Voice of the People International don’t endorse or liable for the views expressed
.

Visit VOPGlobal.org & start raising your Voice.

Like, Subscribe,

Share