जी हां , यही सच्चाई है राजस्थान चुनावों और 2024 मे होने वाले केंद्रीय चुनावो के आने वाले रिजल्ट के , एक तरफ जहा गहलोत सर्कार की जनता के लिए अच्छी नीतियां रहीं जिनके वजह गहलोत सर्कार को फायदा मिलता दिखता है वही मोदी सर्कार की अनेकों गलत नीतियों जिन्होंने जनता को त्रस्त किया हुआ है , यही कारण बन रहा है मोदी सर्कार के हारने का , दूसरी तरफ कांग्रेस का संगठित होना और भाजपा का असंगठित होना भी बड़ा कारण है जहा वसुंधरा राजे नेता भी मोदी के विरुद्ध दिखाई देती है क्योंकि मोदी सर्कार ने वसुंधरा की अवहेलना की
तीसरी बात यह की मोदी का बढ़ता हुआ नापसंद चेहरा और राहुल गांधी का जनता के बीच बढ़ता हुआ पसंदीदा चेहरा भी बड़ा खेल माना जा सकता है
चमन सिंह
Volunteer Reporter
वॉयस ऑफ पीपल इंटरनेशनल
Jaipur Rajasthan